कुल 133 आपत्तियां मिली प्रारुप प्रभाग रचना पर
कल आपत्ति दर्ज कराने का था अंतिम दिन

* आखरी दिन ही सबसे अधिक दर्ज हुई 93आपत्तियां
* सभी आपत्तियों पर 22 सितंबर तक होगी सुनवाई
* सुनवाई पश्चात घोषित होगी अंतिम प्रभाग रचना
अमरावती/दि.15 – अमरावती महानगर पालिका के आगामी चुनाव हेतु घोषित मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर कुल 133 आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए गए है. खास बात यह रही कि, विगत शनिवार तक प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर महज 40 आपत्तियां दर्ज हुई थी. वहीं आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने हेतु तय टाइम टेबल के मुताबिक कल 15 सितंबर को अंतिम दिन में ही रिकॉर्ड 93 आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए गए. इसके चलते प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर प्राप्त आपत्तियों व आक्षेपों की कुल संख्या 133 पर जा पहुंची है. इन सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर अब जिलाधीश अथवा उनके द्वारा नियुक्त किसी सक्षम अधिकारी द्वारा आगामी 22 सितंबर तक सुनवाई की जाएगी. जिसके बाद अंतिम प्रभाग रचना के प्रस्ताव को अपनी सिफारिशों के साथ एक बार फिर नगर विकास विभाग के जरिए राज्य निर्वाचन आयोग के पास पेश किया जाएगा. जिसके उपरांत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अंतिम प्रभाग रचना प्रकाशित करने के साथ ही चुनावी अधिसूचना भी घोषित की जाएगी. ऐसे में अब सभी की निगाहें जिलाधीश कार्यालय स्तर पर प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर होनेवाली सुनवाई पर टिकी हुई है. साथ ही अब यह देखना भी दिलचस्प होगा कि, सभी आपत्तियों व आक्षेपों पर सुनवाई पश्चात प्रभाग रचना में किस तरह का बदलाव दिखाई देता है या फिर वर्ष 2017 की प्रभाग रचना की सेम टू सेम कॉपी रहनेवाली वर्ष 2025 की प्रारुप प्रभाग रचना को ही अंतिम प्रभाग रचना के तौर पर जस का तक कायम रखा जाता है.
यहां यह भी विशेष उल्लेखनीय है कि, मनपा की प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज करानेवालों में पूर्व महापौर, पूर्व उपमहापौर, पूर्व स्थायी समिति सभापति सहित कई पूर्व पार्षदों का भी समावेश है. इसके अलावा मनपा का आगामी चुनाव लढने के कई इच्छुकों ने भी प्रारुप प्रभाग रचना के तहत घोषित किए गए परिसीमन को लेकर प्रशासन के समक्ष अपनी आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराए है. आपत्ति व आक्षेप दर्ज करानेवाले मनपा के पूर्व पार्षदों में पूर्व महापौर मिलिंद चिमोटे, पूर्व उपमहापौर कुसूम साहू व प्रमोद पांडे, पूर्व स्थायी समिति सभापति अविनाश मार्डीकर एवं पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, मंगेश मनोहरे, आशीष अतकरे, रतन डेंडूले, वंदना हरणे, रिता पडोले, राजेंद्र तायडे, संजय अग्रवाल, जयश्री कुर्हेकर, प्रदीप हिवसे, अजय गोंडाणे, धीरज हिवसे, सलिम बेग व हमीद शद्दा का समावेश है.
* इन 133 लोगों ने दर्ज कराई आपत्ति
विगत 3 सितंबर को मनपा प्रशासन की ओर से घोषित प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज कराने हेतु 15 सितंबर तक समय दिया गया था. इस दौरान मनपा को कुल 133 आपत्तियां प्राप्त हुई. प्रारुप प्रभाग रचना को लेकर आपत्ति व आक्षेप दर्ज करानेवाले 133 लोगों में हमीद शद्दा, धीरज हिवसे, अजय गोंडाणे, तुषार वानखडे, सुमेध नांदुरकर, घनश्याम डकरे, प्रदीप हिवसे, जयश्री कुर्हेकर, प्रथमेश गवई, विजय पवार, प्रमोद पांडे, रवींद्र जोशी, प्रशांत कवाने, रमेश फटींग, विकास पांडे, सागर तिवारी, संजय दुपारते, अतुल देशमुख, आशादीप फाउंडेशन, इकबाल साहील, मो. फारुख, प्रफुल लोखंडे, प्रवीण वाकोडे, चेतन ठाकुर, सादिक शाह युसूफ शाह, मिर्झा अन्सार बेग, तसव्वूर अब्दुल कदीर, सूरज मिश्रा, अब्दुल नदीम अब्दुल रफीक, अनिल मसंद, संजय अग्रवाल, प्रकाश अपलकर, रवींद्र तिनखडे, विठ्ठल मडापे, राजेंद्र तायडे, विनायक सोमाणी, जकीमुल्ला जबीमुल्ला, सलिम बेग युसूफ बेग, कुसूम साहू, दिलीप धोटे, प्रफुल देशमुख, अतुल ठाकरे, नीलेश रमतकार, घनश्याम बडवाईक, अमर ठाकरे, आशीष देशमुख, वैभव देशमुख, शरद कुकडे, प्रवीण खांडपासोले, अरुण महल्ले, शैलेश नांदुरकर, किरण गुडधे, मिलिंद चिमोटे, रोहन चिमोटे, यश चोरडिया, प्रीतम चक्रे, रिता पडोले, वंदना हरणे, अजय बोंडे, सरोज चिखलकर, लक्ष्मण लाठेकर, सागर धानोरकर, रवींद्र गुलवाडे, अतुल गिरी, अजय गुल्हाने, अतुल ठाकरे, अमोल भड, मनोज ढगे, महेश ठवकर, प्रेमदेव शिंगणापुरे, अजय गुल्हाने, शुभम जनबंधु, शिवपालसिंह ठाकुर, विशाल आवारे, आदेश मोहोड, मदन राठोड, आदित्य इंगले, ऋतुजा देऊलकर, गजानन नांदुरकर, सुजीत जाधव, पीयूष इंगले, माणिक लोखंडे, वैभव उंबलकर, मयूर वासनिक, सुमेध जामनेकर, प्रशिक चव्हाण, चेतन दांडे, आशीष कपले, योगेश कावरे, शशीकांत खरबडे, शुभम ओलिवकर, विक्की तलमाले, केतन मसदकर, शहजाद खान, प्रशांत वानखडे, प्रकाश पहूरकर, वंदना थोरात, अविनाश मार्डीकर, मंगेश मनोहरे, अशफाक अहमद, शेख चुन्नू, रतन डेंडूले, रणधीर कापसीकर, राजेश चावरे, पंकज डोंगरे, अजिंक्य सावरकर, बबन चव्हाण, अमोल शेलके, श्रेयस सुने, सरफराज हुसैन अल्ताफ हुसैन, आर. एस. चरपे, सुनील कुकडे, राजेश श्रीखंडे, प्रवीण रामपुरे, आबिद खान, शिल्पा राऊत, अविनाश भडांगे, सुनील तुमडे, वैभव देशमुख, संकेत भेंडे, श्रीकांत चिंतावार, तुकाराम चांदेकर, ए. एम. पाटेकर, मेराजखान पठान, आशीष अतकरे, संजय धोटे, अशोक पासरे, शोएब खान, जावेद याकूब व गणेशदास गायकवाड का समावेश है.





