टोलनाका तोडकर भाग रहे गोवंश से भरे ट्रक को पकडा

44 गोवंश को दिया जीवनदान, 4 गोवंश की मृत्यु

* ट्रक समेत 16 लाख रुपए का माल जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार
* समृध्दि महामार्ग पुलिस की समृध्दि महामार्ग पर कार्रवाई
अमरावती/दि.16 – तलेगांव दशासर थाना क्षेत्र में आनेवाले समृध्दि महामार्ग पर गोवंश से लदा आयशर ट्रक टोल नाका तोडकर देवगांव से भाग रहा था. लेकिन महामार्ग पुलिस केंद्र धामणगांव में नाकाबंदी कर इस ट्रक को पकड लिया. पुलिस ने 44 गोवंश को जीवनदान दिया. इनमें से 4 गोवंश की मृत्यु हो गई. पुलिस ने ट्रक समेत कुल 16 लाख रुपए का माल जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह कार्रवाई सोमवार को की गई.
जानकारी के मुताबिक समृध्दि महामार्ग पर पुलिस का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें जानकारी मिली कि एक लाल रंग का आयशर ट्रक टोल तोडकर देवगांव की तरफ भाग रहा है. इस जानकारी के आधार पर महामार्ग पुलिस ने धामनगांव- यवतमाल मार्ग पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की तब लाल रंग के आयशर ट्रक क्रमांक एमएच 40/ सीटी 4812 को आते देख उसे रोका गया और उसकी तलाशी ली तब उसमें 44 गोवंश को निर्दयता से ठूसा हुआ दिखाई दिया. पुलिस ने सभी गोवंश को बाहर निकाला. इनमें 4 गोवंश की मृत्यु हो गई थी. सभी गोवंश की किमत 8 लाख रूपए बताई जाती है. पुलिस ने ट्रक चालक छिंदवाडा जिले के चुडाबोह निवासी बालकरण बाजू नागवंशी (31), कोकट निवासी सुकरलाल जोगी खारे (28) और सोनू शिवनाथ मेहलवंशी (30) को गिरफ्तार कर ट्रक समेत कुल 16 लाख रुपए का माल जब्त कर लिया है. महामार्ग पुलिस ने आरोपी और जब्त माल तलेगांव पुलिस के हवाले कर दिया. सभी गोवंश को गौशाला पहुंचा दिया गया.

Back to top button