बडनेरा के निकट पकडा गया गोवंश लदा ट्रक

35 गोवंशों को सकुशल छुडाया गया

* ट्रक चालक हुआ मौके से फरार
अमरावती/दि.24 – बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर चक्रधर पेट्रोल पंप के निकट पुलिस के दल ने गौवंश लदे ट्रक को पकडने में सफलता प्राप्त की और इस ट्रक से 6 गाय, 16 बैल व 13 बछडे ऐसे 35 गौवंशीय जानवरों को सकुशल बचाने में सफलता प्राप्त की. ट्रक से बरामद गौवंशीय जानवरों को संरक्षण एवं भरणपोषण हेतु गौरक्षण संस्था के सुपूर्द किया गया.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक बडनेरा पुलिस को सूचना मिली थी कि, ट्रक क्रमांक एमएच-40/सीडी-4266 गौवंश लादकर नांदगांव पेठ से बडनेरा की ओर आ रहा है. यह जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस के दल ने सुपर एक्सप्रेस हाईवे पर चक्रधर पेट्रोल पंप के निकट नाकाबंदी की, तो पुलिस की नाकाबंदी को देखकर संबंधित ट्रक का चालक हडबडा गया और उसने ट्रक को पक्की सडक से नीचे उतारते हुए कच्चे रास्ते से भगाने का प्रयास किया. इस चक्कर में ट्रक एक नाली में फंस गया, तो ट्रक चालक अपने वाहन को वहीं पर छोडकर मौके से भाग निकला. जिसके बाद बडनेरा पुलिस के दल ने ट्रक की तलाशी लेते हुए उसमें लदे 35 गौवंशीय जानवरों को बरामद कर अपने कब्जे में लिया. जिसके बाद संबंधित ट्रक चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच करनी शुरु की गई.

Back to top button