नांदगांव पेठ में अनाज से लदा ट्रक पकडा, जांच जारी
टोलनाका के पास

अमरावती/दि.25 – शेगांव से गोदिंया के आमगांव जा रहा अनाज से लदे ट्रक को नांदगांव पेठ पुलिस ने पकडा. ट्रक से जब्त किया गया सैकड़ों क्विटंल राशन सरकारी है या निजी इस बारे में जांच के लिए आपूर्ति विभाग को पत्र दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेंगी. यह कार्रवाई नांदगांव पेठ के टोलनाका के पास शुक्रवार की देर रात को हुई.
जानकारी के अनुसार नांदगांव पेठ पुलिस टोलनाका के पास वाहनों की जांच कर रही थी, इस दौरान शेगांव से गोदिंया के आमगांव जा रहे ट्रक सीजी 08 जीएच 2765 को रोककर पुलिस ने तलाशी ली. इसमें राशन लदा हुआ था. ट्रक चालक से राशन के बारे में पूछताछ करने पर उसने सही जवाब नहीं दिया, वहीं अनाज से संबंधित दस्तावेज भी नहीं दिखाए, जिससे पुलिस को शक हुआ कि यह अनाज सरकारी है. इसीलिए पुलिस ट्रक को थाने ले आए. पुलिस ने आपूर्ति विभाग को पत्र भेजकर ट्रक में लदे सैकड़ों क्विंटल राशन की जांच कर रिपोर्ट मांगी है. आपूर्ति विभाग की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
आपूर्ति विभाग को दी जानकारी
अनाज से लदा ट्रक टोल नाका के पास पुलिस ने 19 नवंबर को अनाज से लदा ट्रक पकड़ाया है, जो शेगांव से आमगांव जा रहा था, यह अनाज सरकारी होने के शक की बीना पर आपूर्ति विभाग को जांच के लिए पत्र भेजा गया है.
-दिनेश दहातोंडे, पुलिस निरीक्षक,
नांदगांव पेठ
पत्राचार नहीं किया
अनाज पकडने संबंधी जानकारी सोमवार को कुछ कर्मचारी व पत्रकारों द्वारा मिली है. परंतु नांदगांव पेठ पुलिस ने अब तक पत्राचार नहीं किया और ना ही हमं कोई पत्र मिला. चावल पकडने की जानकारी मिलते ही हमारे कुछ कर्मचारियों ने निरीक्षण किया है. उनके द्वारा जांच करने के बाद ही रिपोर्ट दी जाएगी.
-निनाद लांडे, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी





