अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मौत

वलगांव थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.5 – अज्ञात वाहन की टक्कर में दुपहिया सवार की मृत्यु हो गई. यह घटना शुक्रवार 2 जनवरी की शाम 6.30 बजे के दौरान वलगांव थाना क्षेत्र के थूगांव फाटा के पुल पर घटित हुई. इस प्रकरण में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मृतक व्यक्ति का नाम अमरावती के शिवनेरी नगर निवासी संजय श्रीराम मानकर (50) हैं.
जानकारी के मुताबिक संजय मानकर 2 जनवरी की शाम अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच 27/डीके 9298 पर सवार होकर किसी काम से चांदूर बाजार गए थे. काम निपटने के बाद वे शाम को अमरावती लौट रहे थे तब थुगांव फाटा पुल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में संजय मानकर गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद उसी मार्ग से शिराला निवासी प्रवीण ठाकरे जा रहे थे. उन्होंने जख्मी संजय मानकर को अपनी कार से अमरावती के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया. वहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया. मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र मानकर की शिकायत पर वलगांव पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button