पानी में डूबकर दो वर्षीय बच्ची की मौत

बुलढाणा/ दि.4 – समीपस्थ देउलगांव राजा शहर के त्रंबक नगर परिसर में रहनेवाली ईश्वरी अंकुश हरणे नामक दो वर्षिय बच्ची की उसके ही घर के सामने पानी से भरे टके में डूबकर मौत हो गई. यह बच्ची खेलते खेलते अचानक गायब हो गई थी. जिसकी खोजबीन करने पर उसका शव पानी से भरे हौद से बरामद हुआ. इस घटना के सामने आते ही पुरे परिसर में हडकंप मच गया.

Back to top button