हास्य निर्मिती का अनूठा आयोजन

ओसवाल महिला मंडल का कवि सम्मेलन जोरदार

* कवियों ने बिखेरे विविध रंग
* राजनीति से लेकर समाज पर ताने
अमरावती/दि.15 – हल्के-फुल्के व्यंग तथा अपनी मजेदार प्रस्तुति से सैकड़ों की संख्या में उपस्थित काव्य प्रेमियों का दिल शहर में पधारे कवियों ने जीता. कभी जुमलेबाज तो कभी श्रृंगार रस की कविताओं ने हास्य की निर्मिती की. प्रसंग था ओसवाल महिला मंडल द्वारा आयोजित काव्य सम्मेलन का. कवियों ने बेशक राजनेताओं के साथ ही सामाजिक कुरितियों पर व्यंगबाण चलाए. उसी प्रकार अनेक अवसरों पर उपस्थित सैंकडो श्रोताओं को लोटपोट किया. देर रात तक चले हिंदी कवि सम्मेलन का हिंदी दिवस पर श्रोताओं ने लुत्फ लिया. उसी प्रकार आयोजन की भी सराहना की. ओसवाल महिला मंडल को इस निशुल्क आयोजन के लिए बधाई व साधुवाद दिया.
रविवार को शाम 7.30 बजे शुभम मंगलम में शुरु हुए इस काव्य सम्मेलन में तीन घंटे तक उपस्थित कवियों ने हास्य के रंग बिखेरकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया. जिसमें हास्य व्यंग कवि मनोहर बौद्ध मसकरा (उज्जैन), विनोद सोनी (मुंबई), विनोद नयन (जबलपुर), रामबख्श गुप्ता एहसास (नागपुर),तेज प्रताप तेज (बैतूल),श्रृंगार, गीत-गजल-कवि डॉ. किरण पांचाल (इंदौर) आदि ने अपनी प्रस्तुतियां दी. वहीं कार्यक्रम का सुंदर संचालन शहर की ही कवियत्री प्रा.डॉ. ममता मेहता ने किया.
इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मान्यवर कवियों के साथ मंच पर उपस्थित ओसवाल संघ के अध्यक्ष अनिल बोथरा, सचिव अनिल मुणोत, वर्धमान स्थानक वासी श्रावक संघ के अध्यक्ष अमृत मुथा, दादावाड़ी संस्थान के अध्यक्ष भरत प्रकाश खजांची, अभिनंदन बैंक के अध्यक्ष एड. विजय बोथरा, नवीन चोरड़िया, अंध विद्यालय के प्राचार्य नवनाथ इंगोले आदि की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर हुआ. प्रस्तावना में अध्यक्ष सरला लुनिया ने समाज के विभिन्न मान्यवरों द्वारा दिए गए सहयोग के चलते यह आयोजन निशुल्क होने की बात कहीं. इस अवसर पर अंध विद्यालय के प्राचार्य नवनाथ इंगोले ने भी अपनी शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम की सफलतार्थ अध्यक्ष सरला लुनिया, सचिव संगीता संचेती,कोषाध्यक्ष मंगला आंचलिया तथा प्रकल्प अधिकारी ममता कर्नावत, माधुरी बोकरिया,अर्चना सिंघवी, मीनल भंसाली, ऋतुजा कुचेरिया आदि ने सफलता के लिए प्रयास किए.कार्यक्रम का संचालन अनिता भंसाली ने किया. इस अवसर पर अनीता चोरडिया, कोकिला बाठिया, कामना सावला, संगीता चोरडिया, शीला खजांची, ममता चोरडिया, श्वेता चोपडा, प्रतिभा चोपडा, चंदा गांधी, प्रतिभा संकलेला, सुनीता जांगडा, मधू संकलेचा, माधुरी बोकरिया, अर्चना सिंघवी, ललिता सिंघवी, ललिता कातरेला, कल्पना कोठारी, लता बोथरा,पदम देवडा, विनोद जांगडा, हरीश गांधी, महेंद्र गांधी, प्रफुल्ल सावला, हरीश लाठिया, महिपाल भंसाली, मनिष सिंंघवी, शैलेश कुचरिया आदि के साथ बडी संख्या में समाजबंधु- भगिनी उपस्थित थे. सभी ने आयोजन का भरपूर आनंद उठाया.

Back to top button