शिवाजी विद्यालय के छात्रों का अनोखा उपक्रम

कृषि व कृषि पूरक व्यवसाय की ली जानकारी

मोर्शी/दि.10 -शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती द्वारा संचालित शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला मोर्शी के कक्षा 5 से 7 वीं कक्षा के छात्रों के लिए लघुउद्योग भेट उपक्रम का आयोजन किया गया. इस उपक्रम अंतर्गत छात्रों को बचपन से ही कृषि व कृषि पूरक व्यवसाय व उस व्यवसाय को उद्योग का स्वरूप किस प्रकार दिया सकता है और कृषि पूरक व्यवसाय करने पर किस प्रकार प्रगति हो सकती है, इसके पाठ देने के लिए मोर्शी खानापूर परिसर में शुुर डेयरी फार्म को भेंट दी गई. और छात्रों को प्रत्यक्ष दूध उत्पादन से तैयार होने वाला पनीर व अन्य पदार्थ कैसे बनाते है, इसका प्रात्यक्षिक दिखाया गया. इस अवसर पर फार्म के संचालक वैभव चव्हाण ने उनके पास के अलग-अलग प्रजाति के 70 पशुओं का पालन पोषण कैसे किया जाता है और उनका ध्यान कैसे रखा जाता है, इस बारे में जानकारी दी. तथा रोजाना लगभग 400 लिटर दुध उत्पादन किस प्रकार लिया जाता है, इस बारे में समझाया. इस अवसर पर छात्रों को भूगोल के अभ्यासक्रम अंतर्गत कृषि व कृषि पूरक व्यवसाय प्राथमिक व्यवसाय, द्वितीय व तृतीय व्यवसाय किस प्रकार से किया जाता है, इस बारे में उपमुख्याध्यापक मिलिंद ढाकुलकर समझाया. इस समय छात्रों के साथ शिक्षक प्रतिनिधी अशोक चौधरी, सारंग जाणे, प्रदिप धोटे, संदीप ठाकरे, स्नेहा ठाकरे, सौरभ राजस की उपस्थिति रही. विद्यालय के नौनिहालों ने अभ्यासक्रम अंतर्गत दी इस भेंट का मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, पर्यवेक्षक विठ्ठल राव नवरे ने प्रशंसा की.

Back to top button