अनैतिक संबंधों के चलते धारणी में सब्जी विक्रेता की हत्या

पत्थर बांधकर शव कुएं में फेंका

* मृतक था पांच दिन से लापता, दो संदिग्ध गिरफ्तार
धारणी/दि.26- शहर के 35 वर्षीय सब्जी विक्रेता युवक का शव गुरूवार 25 दिसंबर को धारणी से 7 किमी दूर मौजा उतावली गांव के एक कुएं में बरामद होने से खलबली मच गई है. मृतक युवक की हत्या कर सबूत नष्ट करने के इरादे से आरोपियों ने चक्की के पत्थर का पाठ बांधकर शव कुएं में फेंका था इस प्रकरण में धारणी पुलिस ने दो संदिग्धों को कब्जे में लिया है. मृतक युवक की शिनाख्त चिंटू उर्फ मो. जुबेर मो. जहूर के रूप में हुई हैं. यह युवक पिछले 5 दिनों से लापता था. पुलिस जांच में युवक की हत्या अनैतिक संबंधों के चलते किए जाने की बात उजागर हुई हैं. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जानेवाला है.
जानकारी के मुताबिक मृतक चिंटू उर्फ मो. जुबेर यह सब्जी विके्रता था और कांग्रेस के शहराध्यक्ष शेख मुख्तार शेख जब्बार का भतीजा था. वह 19 दिसंबर की रात 9 बजे से दुपहिया के साथ लापता था. परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला था. इस कारण चिंटू के लापता होने की शिकायत धारणी थाने में दर्ज की गई थी.बुधवार 24 दिसंबर की शाम 5 बजे के दौरान धारणी से 7 किमी दूरी पर स्थित मौजा उतावली गांव के वकील मनोवर के खेत के कुएं में उसका शव बरामद हुआ. खेत में काम करनेवाले मजदूरों ने कुएं में शव देखने के बाद घटना की जानकारी अपने खेत मालिक को दी. पश्चात धारणी पुलिस को सूचित किया गया. पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर शव कुएं से बाहर निकाला और रात को ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने शुरूआत में आकस्मिक घटना दर्ज की थी. लेकिन चिंटू की हत्या किए जाने की बात स्पष्ट होने पर मृतक के भाई मो. रमीज मो. जहूर (38) की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करते हुए दो संदिग्धों को कब्जे में लिया हैं. युवक की हत्या अनैतिक संबंधो के चलते किए जाने की बात पुलिस जांच में उजागर हुई है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जानेवाला है.
* चक्की के पत्थर से बांधा था शव
चिंटू उर्फ मो. जुबेर के शव को कमर से चक्की के पत्थर से बांधकर कुएं में फेंका गया था. 5 दिन बाद उसका शव कुएं में बरामद हुआ. इस कारण वह काफी सडी गली अवस्था में था. धारणी के उपजिला अस्पताल में वह रात को ही पोस्टमार्टम करने के बाद कब्रस्तान में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
* गला घोंटकर हत्या करने का संदेह
मृतक चिंटू उर्फ मो. जुबेर की गला घोटकर हत्या किए जाने का संदेह पुलिस को हैं. थानेदार अवतारसिंह चव्हाण के मार्गदर्शन में पुलिस के दल ने दो संदिग्धो को कब्जे में लिया है. इस घटना से धारणी शहर में खलबली मच गई हैं.
* दो आरोपी गिरफ्तार
चिंटू उर्फ मो. जुबेर पांच दिन से लापता था. उसका शव उतावली गांव के खेत के कुएं से बरामद हुआ. उसकी हत्या अनैतिक संबंधों के चलते की गई हैं. इस प्रकरण में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आज न्यायालय में दोनों आरोपियों को पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा.
– अवतारसिंग चव्हाण, थानेदार, धारणी

Back to top button