खोडके निवास पर अत्यंत दुखद माहौल

सुलभाताई फफक पडी, यश खोडके नि:शब्द

* राष्ट्रवादी के प्रत्येक कार्यकर्ता, पदाधिकारी ने दी भारी मन से श्रद्धांजलि
अमरावती/दि.28 – अजीत दादा पवार के निधन का समाचार सुनते ही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शहर और जिला पदाधिकारी गमगीन हो गए. वे सीधे गाडगे नगर स्थित विधायक सुलभा और संजय खोडके के निवास पर पहुंचे. वहां सुलभाताई और यश खोडके फफक पडे थे. युवा नेता यश खोडके को अपना दुख व्यक्त करने शब्द नहीं सूझ रहे थे. वे आनेवाले प्रत्येक पदाधिकारी, कार्यकर्ता से गले लगकर रो रहे थे. उनका रुदन सभी को द्रवित कर रहा था. महिला नेत्रियों ने भी सुलभा खोडके के साथ गले लगकर अपना दुख जताया. अजीत दादा के प्रति आदर व्यक्त किया. उनके अत्यंत दुखदायी निधन पर शोक व्यक्त करते सभी देखे गए. आमतौर पर खोडके निवास पर सामान्य वातावरण रहता है. आज सबेरे 9.30 बजे अत्यंत दुखदायी समाचार आते ही खोडके निवास गम में डूब गया.
* साहब बॉम्बे से बारामती रवाना
विधायक संजय खोडके मुंबई पहुंचे ही थे कि, उन्हें यह दुखदायी समाचार पता चला. वे तुरंत बारामती के लिए रवाना हो गए. सभी जानते है कि, संजय खोडके आज अजीत दादा के अत्यंत करीबी नेताओं में से है. खोडके ने अजीत दादा का साये की तरह साथ दिया है. अजीत दादा भी संजय खोडके पर अतिव प्रेम करते थे. संजय खोडके के अनेक निर्णयों में अजीत दादा की छाप रही है. दादा ने संजय खोडके को पिछले वर्ष मार्च में महाराष्ट्र विधान परिषद का सदस्य बनवाया था. उसी प्रकार राष्ट्रवादी पार्टी संगठन में महासचिव जैसा बडा पद देने के साथ पश्चिम विदर्भ और मराठवाडा का पूरा जिम्मा संजय खोडके को सौंपा था.
* राष्ट्रवादी लीडर्स का रो-रो कर बुरा हाल
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तमाम शहर जिला पदाधिकारियों का हुजूम खोडके निवास पर उमडा. सुलभा खोडके और यश खोडके के साथ मिलकर सभी ने अपना दुख व्यक्त किया. अविनाश मार्डीकर, प्रशांत डवरे और कई नेता एवं महिला नेत्रियां फूट-फूट कर रो पडी थी. 20 दिन पहले ही अजीत दादा अमरावती में मनपा चुनाव की प्रचार सभा हेतु आए थे. उस दिन और घडी को बारंबार प्रत्येक लीडर याद कर रहा था. राष्ट्रवादी के सभी 11 नगरसेवक खोडके निवास पर उमडे और अपने लाडले उपमुख्यमंत्री अजीत दादा के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते देखे गए.
* सभी की फूट पडी रुलाई
कई चैनलों और मीडिया के लोग विधायक सुलभा खोडके के शोकोद्गार लेने पहुंचे थे. सुलभाताई कैमरे के सामने बोलने उद्यत हुई किंतु शब्द नहीं निकले. वे फफक-फफक कर रो पडी. उन्होंने मीडिया से कुछ समय रुकने कहा. बार-बार आने पर भी सुलभाताई अपनी भावनाएं शब्दों में व्यक्त करने में असफल रही. असंख्य महिला पदाधिकारी रश्मी नावंदर, मीनल सवाई और अन्य ने सुलभा खोडके को धीरज बंधाने का प्रयास किया किंतु वातावरण इतना गमगीन हो गया था कि, सभी द्रवित हो गए.
* महाराष्ट्र और सभी की अपूरणीय क्षति
युवा नेता यश खोडके ने खोडके परिवार की ओर से भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भावनाएं व्यक्त करने का प्रयास किया. यश खोडके ने कहा कि, यह केवल पवार परिवार नहीं, तो समस्त महाराष्ट्र और हम सभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्यों का व्यक्तिगत लॉस है. यश खोडके अधिक कुछ नहीं बोल सके. उपस्थित सैकडों राष्ट्रवादी कार्यकर्ता, पदाधिकारी भी गमगीन और परेशान दिखाई दिए. दादा का जाना सभी को भीतर तक झकझोर गया. कई पदाधिकारियों को देर तक फूट-फूट कर रोते देखा गया.

Back to top button