चंद्रपुर में युवक की हत्या, एक संदिग्ध गिरफ्तार

अष्टभुजा वार्ड में मिली खून से सनी लाश

चंद्रपुर/दि.25 – शहर के अष्टभुजा वार्ड परिसर निवासी धर्मवीर यादव उर्फ डबल्या (20) की अज्ञात आरोपियों ने घातक शस्त्रों से हमला कर हत्या की. आज सुबह अष्टभुजा वार्ड में डबल्या की खुन से सनी लाश पुलिस ने बरामद की. आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई. आरोपियों की संख्या 2 रहने की प्राथमिक जानकारी है. अभी एक संदिग्ध आरोपी की गिरफ्तारी कर मामले की जांच शुरु की गई है, ऐसा राम नगर पुलिस ने बताया.
यह घटना आज सुबह 3 बजे घटी. 2 आरोपियों ने डबल्या पर घातक शस्त्रों से हमला कर पलायन कर दिया. सुबह राम नगर पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्वान पथक की मदद से एक संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक अपराधिक प्रवृत्ति का था. किसी अन्य अपराधिक प्रवृत्ति के आरोपी द्बारा ही उसकी हत्या होने का अनुमान है. पुलिस उस दिशा मेें भी जांच कर रही है.

Back to top button