तेज रफ्तार कार की टक्कर में महिला की मौत
तिवसा बस डिपो के सामने की घटना

तिवसा/दि.10 – सडक पार करते समय एक 34 वर्षीय महिला को कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में सडक पार कर रही महिला की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 9 दिसंबर की शाम 5 बजे के दौरान तिवसा बस डिपो के सामने घटित हुई. मृतक महिला का नाम शेंदोला बु निवासी शीतल संदीप हिरकणे हैं.
शितल यह तिवसा तहसील कार्यालय में मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षणार्थी के रूप में कार्यरत थी. एमएच 48/पी 1635 क्रमांक की कार अमरावती की तरफ जा रही थी. इसी दौरान शीतल पैदल बस डिपो की तरफ जा रही थी. कार चालक ने अपनी गाडी तेज रफ्तार से लापरवाही से चलाते हुए महिला को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में शीतल के सीर पर गंभीर चोटे आ गई. उसे नागरिकों ने तत्काल तिवसा के उपजिला अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक शीतल हिरकणे विवाहित है. उसे एक तीन साल का बेटा हैं. घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार डॉ. मयुर कलसे, नायब तहसीलदार आशीष नगरे, नरेंद्र कुरलकर व तहसील कार्यालय के कर्मचारी तिवसा अस्पताल पहुंच गए थे. तिवसा पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं.





