बंदर के धक्के से स्लैब से गिरकर महिला की मौत
लोणी थाना क्षेत्र की दर्दनाक घटना

अमरावती/दि.29 – घर की छत (स्लैब) पर कपडे सुखाने गई एक बुजुर्ग महिला पर अचानक बंदर के झपटने से संतुलन बिगड गया और वह नीचे गिर पडी. इस हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना लोणी पुलिस थाना क्षेत्र के सारसी कोठोडा गांव में हुई. पुलिस सूत्रों के अनुसार सारसी कोठोडा निवासी मणकर्णा उत्तमराव धंदर (65) दोपहर के समय घर की छत पर कपडे सुखाने गई थी. इस दौरान अचानक एक बंदर ने उन पर झपट्टा मार दिया. इस अप्रत्याशित घटना से वह घबरा गई और बंदर के धक्के से उनका संतुलन बिगड गया. जिससे वह सीधे स्लैब से नीचे गिर पडी. गिरने से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना से पूरे परिसर में शोक का माहौल है. मृतक के पुत्र सुनील उत्तमराव धंदर की शिकायत पर लोणी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. क्षेत्र में बंदरों के बढते उत्पात को देखते हुए ग्रामीणों में चिंता व्यक्त की जा रही है.





