डफरिन में नसबंदी से महिला की मौत

डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप, परिजन सीएम ऑफीस में धमके

* बेहोशी का इंजेक्शन लगाने के बाद हालत बिगडी, निजी अस्पताल में तोडा दम
अमरावती/दि.24 – डफरिन अस्पताल में परिवार नियोजन शल्यक्रिया के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से एक विवाहिता महिला की हालत गंभीर होने के बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन शुक्रवार 22 जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना से भडके परिजन जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विनोद पवार के पास पहुंचे और संबंधित डॉक्टरों पर गंभीर आरोप लगाए. मृत महिला का नाम खारतडेगांव निवासी पल्लवी भुषण गुडधे (28) है.
जानकारी के मुताबिक पल्लवी की शादी 6 साल पहले हुई थी और उसे पांच वर्ष की एक बेटी व चार वर्ष का बेटा हैं. इसलिए परिवार नियोजन शल्यक्रिया के लिए 12 जनवरी को उसे डफरिन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों को उसके दो माह की गर्भवती होने की जानकारी मिली, जिससे संबंधित डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई दर्ज कराई हैं. साथ ही उन्होंने यवतमाल मेडिकल बोर्ड से इनकैमरा पोस्टमार्टम कराने की मांग भी की हैं.

* मामले की जांच कराएंगे
घटना से आक्रोशित परिजन शुक्रवार को जिला शल्य चिकित्सक डॉ. विनोद पवार के कार्यालय पहुंचे और डफरिन अस्पताल के डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया. परिजनों की बात सुनने के बाद जिला शल्य चिकित्सक ने मामले की जांच के लिए विशेष समिति गठित करने का आश्वासन दिया है.

Back to top button