गाज गिरने से पिंपलगांव के महिला की मौत
यवतमाल जिले के मौजा भांब खेत शिवार की घटना

महागांव/दि.20– गाज गिरने से एक महिला की मृत्यु होने की घटना सोमवार 19 मई की शाम मौजे भांब खेत शिवार में घटित हुई. मृतक महिला का नाम पिंपलगांव निवासी विमलबाई किसन भीसे (36) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला विमलबाई भीसे मौजे भांब के खेत सर्वे नंबर 250 परिसर के खेत में काम कर रही थी. तब शाम के समय बिजली की कडकडाहट के साथ अचानक बेमौसम बारिश शुरु हो गई. इस बारिश के दौरान उस पर गाज गिरने से उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. इस घटना में उसके साथ रही महिला उषा प्रल्हाद मेंडके घायल हो गई. उसे महागांव के अस्पताल में भर्ती किया गया है. मौजा काली टेम्भी में जोरदार बारिश हुई. यहां पर भी गाज गिरने से गजानन राजने के बैल की मृत्यु हो गई. साथ ही तेज हवाओं के कारण पेड भी गिर गये. दोनों घटना की जानकारी मंडल अधिकारी राम पंडित ने तत्काल प्रशासन को दी है.





