मेलघाट में बीच सडक हुई महिला की प्रसूति
देहाती भागों में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल

* उपजिला अस्पताल धारणी में भर्ती
अमरावती/दि.15 – मेलघाट के धारणी- बैरागड सडक की दयनीय अवस्था के कारण एक महिला की बीच सडक प्रसूति करवानी पडी. उन्हें धारणी उपजिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. जच्चा-बच्चा की दशा अब ठिक बताई जा रही है. डॉक्टर्स ने कहा की बच्चे का वजन 2 किलो 400 ग्राम रहा और वह स्वस्थ्य है. किंतु इस घटना से देहाती भागों की स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा उपस्थित हुआ है.
जानकारी के अनुसार 28 साल की महिला सोनोग्राफी के लिए पति के साथ अपने खंडवा जिले के कोट्यातरमल गांव से धारणी उपजिला अस्पताल आई थी. रात काफी हो जाने से उकूपाठी में रिश्तेदार के यहां ठहरी. तडके 5 बजे बिंदा को लेबर पेन शुरू हुआ. पति ने दुपहिया से धारणी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया. किंतु 2 किमी फासले पर सडक के गड्ढों और बारिश के कारण आगे जाना संभव न हुआ. सडक से गुजरते लोगों ने प्रसूता की दशा देखी, बीच सडक प्रसूति हो गई. धारणी उपजिला अस्पताल के डॉ.दयाराम जावरकर आनन-फानन में रूग्णवाहीका भेजी, डॉ. कविता मेंदूकर ने घटनास्थल पहुंच बच्चें की नाल काटी और महिला व बच्चें को उपजिला अस्पताल में भर्ती किया.





