मुंबई-अमरावती एक्सप्रेस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म
कोच के सिनीअर सीसीटीसी और चेकिंग इंचार्ज ने दिखाई सतर्कता

* मां-बेटे की हालत अच्छी
अमरावती/दि.3 – मुंबई से अमरावती एक्सप्रेस में सफर करने बैठी एक गर्भवती महिला की ट्रेन में ही प्रसूति हो गई. यह गर्भवती महिला अकेली ही थी. उसकी प्रसूति पीडा देखते ही उस कोच में कार्यरत सिनीअर सीसीटीसी और चेकिंग इंचार्ज (कंडक्टर) ने सकर्तकता बरतते हुए पर्यायी व्यवस्था करने के लिए कमर्शियल कंट्रोल को फोन किया. ईगतपुरी स्टेशन पर पहुंचने के पूर्व इस महिला की डिलीवरी हो गई. पश्चात रेलवे के वैद्यकिय स्टाफ ने जन्मे बच्चे और मां को ईगतपुरी के अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को इस बाबत जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक मुंबई से अमरावती के लिए छुटनेवाली अंबा एक्सप्रेस मंगलवार की रात 7.55 बजे मुंबई से रवाना हुई. कल्याण से इस ट्रेन के कोच नंबर एस-1 की सीट नंबर 51 पर अर्चना किशोर ढोके नामक महिला अकोला के लिए बैठी थी. यह महिला यात्री गर्भवती थी और वह अकेली ही ट्रेन में सफर कर रही थी. कल्याण से ट्रेन रवाना होने के बाद कुछ दूरी पर ही उन्हें प्रसूति की वेदना शुरू हो गई. कोच में बैठी महिला यात्रियों को यह बात ध्यान में आ गई. उन्होंने तत्काल कोच के सिनीअर सीसीटीसी अमरावती निवासी अनूप गायगोले को इस बात की जानकारी दी. उन्होंने समय न गंवाते हुए ट्रेन के चेकिंग इंचार्ज (कंडक्टर) आर.पी. राउत को जानकारी दी और पर्यायी व्यवस्था करने के लिए कमर्शियल कंट्रोल को फोन किया. इस दौरान ट्रेन में सवार महिला यात्रियों ने आवश्यक व्यवस्था की. ईगतपुरी स्टेशन आने के पूर्व इस महिला ने बच्चे को जन्म दिया. रात 10.30 बजे के दौरान यह ट्रेन ईगतपुरी पहुंची तब रेलवे के वैद्यकिय स्टाफ सहित स्टेशन मैनेजर व अन्य महिला कर्मचारी तैयार थे. तत्काल स्ट्रेचर की सहायता से इस महिला को उसके बच्चें के साथ सकुशल ट्रेन से निचे उतारा और एंबुलन्स से अस्पताल ले गए. परिजनों को भी इस बाबत जानकारी दी गई. अधिकारियों ने यह भी बताया कि फिलहाल महिला का ईगतपुरी के अस्पताल में उपचार चल रहा है. उसके परिवार के सदस्य भी पहुंच गए है. सिनीअर सीसीटीसी और चेकिंग इंचार्ज की सतर्कता के कारण महिला को समय पर उपचार मिल सका.





