कपास की चुनाई कर रही महिला की जंगली सूअर के हमले में मौत

गायवाडी खेत शिवार की घटना, सहायता की मांग

दर्यापुर /दि.28 – दर्यापुर तहसील के गायवाडी खेत शिवार में जंगली सूअर के हमले में कपास की चुनाई कर रही खेतिहर मजदूर महिला की मृत्यु हो गई. यह घटना मंगलवार 27 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे के दौरान घटित हुई. इस घटना से खेतिहर मजदूरों में दहशत निर्माण हो गई हैं. मृतक महिला का नाम गायवाडी निवासी हरदेवी भीमराव रायबोले (40) हैं.
जानकारी के मुताबिक घटना के समय गायवाडी खेत शिवार के जामनीक के खेत में हरदेवी व अन्य महिला कपास की चुनाई कर रही थी. तब जंगली सूअर ने अचानक हरदेवी पर हमला कर दिया. इस हमले में हरदेवी गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए उपजिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. मृतक महिला के घर की परिस्थिति काफी कमजोर हैं. वन विभाग द्बारा परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की जा रही हैं. दिनोंदिन वन्य प्राणियों का खेतों में उत्पात बढता जा रहा हैं. जिससे किसानों की जान को खतरा निर्माण हो गया हैं. वन विभाग द्बारा इन वन्यप्राणियों का तत्काल बंदोबस्त करने की मांग किसानों ने की हैं.

Back to top button