कलेक्ट्रेट पर महिला ने खुद पर उंडेला पेट्रोल

लाखों के फ्रॉड की शिकार, शिकायत के बाद भी नहीं मिली राहत

* सतर्क पुलिस ने बचाया आत्मदाह से
अमरावती/दि.26 – 4.65 लाख रुपए की धोखाधडी की शिकार उषा गावंडे नामक महिला ने आज सबेरे 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया. जिससे जोरदार खलबली मची. महिला ने खुद पर पेट्रोल डाल लिया था. वह चीखपुकार मचाते हुए स्वयं को आग लगाने ही वाली थी कि, होशियार पुलिस अधिकारियों और महिला कर्मियों ने उसे ऐसा करने से रोका. कलेक्ट्रेट पर 10 मिनट हाईड्रामा चला. महिला का आत्मदाह अलर्ट पुलिस ने विफल कर दिया. बता दें कि, अन्य 7-8 लोगों ने भी अपनी समस्या-शिकायतों को लेकर आज गणतंत्र दिवस पर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आत्महत्या की धमकी दे रखी थी. कुछ लोगों को पुलिस ने समय रहते समझा दिया. वहीं कुछ लोगों को 25 जनवरी की शाम को ही डिटेन किया.
जानकारी के अनुसार आत्मदाह का प्रयास करनेवाली महिला उषा यह संजय गांधी नगर की रहनेवाली है. उसने दो वर्ष पूर्व फ्रेजरपुरा थाने में खुद के साथ हुई 4.65 लाख रुपए की धोखाधडी का मामला दर्ज करवाया था. पुलिस ने मध्यस्थता कर लेनदार को 2 लाख रुपए लौटाने का सेटलमेंट किया. ऐसे में 7 हजार रुपए प्रति माह देना देनदार ने कबूल किया था. किंतु पैसे नहीं लौटाए गए. जिससे परेशान महिला ने दोबारा पुलिस और प्रशासन से शिकायत की. जिसका कोई उत्तर न मिलने पर महिला द्वारा आज आत्मदाह का प्रयास किया गया. पुलिस सावधान थी, इसलिए ऐन समय पर भागादौडी कर उषा गावंडे को बचा लिया गया. समाचार लिखे जाने तक आगे की कार्यवाही चल रही थी. बता दें कि, अनेक लोगों द्वारा आज आत्मदाह और आत्महत्या की चेतावनी देने के कारण गणतंत्र दिवस पर पुलिस बल रविवार शाम से ही अलर्ट और जिलाधिकारी कार्यालय पर मुस्तैद था.

Back to top button