घर में सो रही महिला को सत्तूर दिखाकर मोबाईल लूटा

चांदूर रेलवे शहर के बुध्द विहार की घटना

चांदुर रेलवे/दि.8 – शहर के बुध्दविहार और विरूल रोड किनारे म्युनिसिपल वाटर सप्लाई प्यूरिफिकेशन सेंटर क्षेत्र में पिछले दो दिनों से चोरों का आतंक फैल गया है. शनिवार रात एक महिला के घर में घुसे चोर ने सो रही महिला के गले पर सत्तूर रखकर मोबाईल व अन्य कीमती सामान छीनकर ले गया. इससे पूर्व भी रात 1 से 2 बजे के बीच संदिग्धों को घूमते हुए देखा गया था.
लगातार वारदातों से इलाके में दहशत का माहौल है. आक्रोश के चलते रविवार सुबह इलाके की महिलाओं ने चांदुर रेलवे पुलिस स्टेशन पहुंचकर जोरदार विरोध दर्ज कराया. महिलाओं ने मांग की है कि क्षेत्र में तत्काल पेट्रोलिंग बढाई जाए, चोरों को गिरफ्तार किए जाए और लगातार हो रही घटनाओं पर गंभीर कार्रवाई की जाए. उल्लेखनीय है कि 29 नवंबर को तडके 3 बजे वटबाई के किराएदार के घर में घुसे चोरों ने अलमारी से सामान चुनाया तथा महिला को फांसी लगाने की धमकी देकर उसका मोबाईल ले गए. 112 पर कॉल के बाद भी पुलिस लगभग पांच घंटे देरी से मौके पर पहुंची. सुबह करीब 4.30 बजे एक अन्य संदिग्ध इलाके में दिखा. पर वह पीछा करने पर भाग निकला. इससे एक रात पहले भी रितेश जगताप के किराएदार मंगल चव्हाण ने संतोषी माता मंदिर क्षेत्र में दो संदिग्धों को घूूमते देखा था.

Back to top button