महिला की आखों में मिर्ची पावडर फेंककर चाकू से हमला

वरूड शहर के मिर्ची प्लॉट की घटना

* जख्मी महिला पर इर्विन में उपचार जारी
* हमलावर दोनों नकाबपोशो की तलाश जारी
अमरावती/दि.11 – पति से अलग रहने वाली एक 32 वर्षीय महिला बुधवार 9 जुलाई की रात पैदल अपने घर की तरफ जा रही थी तब दुपहिया पर आए दो अज्ञात नकाबपोशो ने महिला के चेहरे पर मिर्ची पावडर फेंककर उस पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. हमले के बाद हमलावर वहां से भाग गए. जख्मी महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. उसका नाम कांता राजेश परतेती बताया जाता है.
कांता परतेती यह अपने पति से पिछले कुछ माह से अलग रहती है. उसका पति बच्चों के साथ सातनुर में रहता है और कभी-कभी काम निमित्त बाहर भी रहता है. जबकि कांता वरूड शहर के मिर्ची प्लॉट में अपनी मां के घर से कुछ दूरी पर अलग ही रहती है. बुधवार 9 जुलाई की रात 8 बजे के दौरान कांता अपने घर पैदल जा रही थी तब पिछे से चेहरे पर दुपट्टा बांधकर आए दो लोगों ने उसे रोककर चेहरे पर मिर्ची पावडर फेंका और मारपीट करने का प्रयास किया तब महिला ने अपने बचाव के लिए चिखना शुरू किया और वहां से अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास करने लगी. तब आरोपियों में से एक ने उस पर चाकू से 3-4 वार कर दिए. इस हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला की चिख सुनते ही उसके रिश्तेदार और परिसर के कुछ नागरिक घटना स्थल की तरफ दौड पडे. तब आरोपी वहां से भाग गए. जख्मी के रिश्तेदारों ने उसे अमरावती जिला अस्पताल में भर्ती किया. कांता परतेती की हालत स्थिर बताई जाती है. वरूड पुलिस ने जख्मी महिला के बयान के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 109 (1), 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

Back to top button