जरूड में महिला की पत्थर से कूचलकर हत्या
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

* वरूड पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
वरूड /दि.4 – स्थानीय वरूड- अमरावती महामार्ग के एक बार के सामने स्थित खेत में जानेवाले मार्ग पर एक 60 वर्षीय महिला का शव निर्वस्त्र अवस्था में बरामद हुआ है. सोमवार 3 नवंबर को यह घटना उजागर हुई. महिला का चेहरा पत्थर से कूचलकर उसकी हत्या किए जाने की बात प्रकाश में आयी है. इस प्रकरण में वरूड पुलिस ने सोमवार की शाम अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतक महिला का नाम बेनोडा निवासी सरस्वती बाबुराव उईके (60) है.
जानकारी के मुताबिक परिसर के बेनोडा मार्ग के बार के सामनेवाले परिसर में एक महिला का शव पडा रहने की जानकारी वरूड पुलिस को मिली. इसके मुताबिक थानेदार अर्जुन ठोसरे का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. शव पर पत्थर से कूचलने के जख्म और शव की अवस्था को देखते हुए महिला की हत्या किए जाने का प्राथमिक अनुमान उजागर हुआ. घटनास्थल पर अप्पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत, उपविभागीय पुलिस अधिकारी संतोष खांडेकर ने भी भेंट दी. साथ ही श्वान पथक समेत फॉरेन्सिक वॅन को बुलाया गया. घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए वरूड के शासकीय अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की जांच बीट जमादार निमिश खांडेकर कर रहे है. वरूड पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. इस घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी है क्या, महिला की किसी के साथ पुरानी दुष्मनी थी क्यां. वह महिला खेत शिवार में कैसे पहुंची, ऐसे अनेक बातों की जांच पुलिस आगे कर रही है.





