डॉक्टर को 60 लाख से ठगनेवाली महिला इंदौर से धरी गई
शेयर बाजार में आकर्षक रिटर्न का झांसा दिखाकर की थी जालसाजी

अकोला /दि.22 – शेयर बाजार से आकर्षक रिटर्न दिलाने का प्रलोभन दिखाते हुए शहर के एक डॉक्टर के साथ करीब 60.38 लाख रुपयों की जालसाजी की गई थी. इस मामले की जांच करते हुए साईबर पुलिस ने इंदौर में रहनेवाली एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक विगत 12 मई को डॉ. राहुल विलास सुरुसे (35, रामकृष्ण नगर, मलकापुर, अकोला) ने खदान पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि, एक अज्ञात व्यक्ति ने उनसे मोबाइल पर संपर्क साधते हुए शेयर बाजार में निवेश करने पर जबरदस्त लाभ मिलने की बात कही थी. जिस पर भरोसा रखते हुए डॉ. सुरुसे ने 60 लाख 38 हजार 200 रुपए का निवेश कर डाला. लेकिन जब डॉक्टर द्वारा अपने रिटर्न को लेकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उन्हें टालमटोल वाले जवाब दिए गए. साथ ही और अधिक रकम निवेश करने हेतु कहा गया. ऐसे में अपने साथ हुई जालसाजी की बात समझ में आते ही डॉ. सुरुसे ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके आधार पर खदान पुलिस ने बीएनएस की धारा 318 (4) व आईटी एक्ट की धारा 66 (ड) के तहत मामला दर्ज किया. वहीं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इस मामले की जांच को साईबर पुलिस के सुपूर्द किया गया.
मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आधुनिक तंत्रज्ञान के प्रयोग डिजिटल सबूत व तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी का सुराग हासिल किया गया. जिसके बाद 18 सितंबर को खदान पुलिस स्टेशन के पीएसआई नरेंद्र पदमले के नेतृत्व में पोकां महेंद्र सपकाल, साईबर पुलिस के पोहेकां प्रशांत केदारे, पोकां अतुल अजने, तेजस देशमुख व महिला पोकां सपना अटकलवाड का पथक इंदौर रवाना हुआ. जहां पर इंदौर पुलिस की सहायता से तनवीर शहदाब समीर कौसद (46, बियाबानी, इंदौर, मप्र) नामक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर उसे अकोला लाया गया और अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया. जहां से अदालत ने उक्त महिला आरोपी को 25 सितंबर तर पुलिस हिरासत में रखने का आदेश जारी किया.
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के मार्गदर्शन व पुलिस निरीक्षक दीपक कोली के नेतृत्व में एपीआई मनिषा तायडे, पीएसआई नरेंद्र पदमने व पुलिस कर्मी महेंद्र सपकाल, प्रशांत केदारे, अतुल अजने, तेजस देशमुख व सपना अटकलवाल के पथक द्वारा की गई.





