विलास नगर में दिख रहा राजनीतिक सद्भाव का शानदार नजारा

एक ही कतार में कई राजनीतिक दलों के प्रचार कार्यालय, कोई झगडा-तंटा नहीं

अमरावती/दि.6 – इस समय जहां राजनीतिक दलों के बीच चुनाव आते ही गलाकाट प्रतिस्पर्धा का दौर शुरु हो जाता है और कई बार इसी प्रतिस्पर्धा के चलते राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों व पदाधिकारियों के बीच तनातनी वाली स्थिति भी बन जाती है. जिसके चलते चुनाव के समय सभी राजनीतिक दलों द्वारा आपसी टकराव को टालने के लिए अपने-अपने प्रचार बूथ अन्य दलों के प्रचार बूथों से दूर लगाए जाते है. परंतु इस समय मनपा चुनाव को लेकर चल रही चुनावी धामधूम के बीच प्रभाग क्र. 5 विलास नगर-मोरबाग में एक अलग ही नजारा दिखाई दे रहा है. जहां पर विलास नगर परिसर में भाजपा, राकांपा (अजीत पवार), युवा स्वाभिमान तथा कांग्रेस व शिवसेना उबाठा के प्रचार बूथ एक ही सडक पर एक ही लाइन में अगल-बगल लगे दिखाई दे रहे है. जहां पर पूरा दिन संबंधित राजनीतिक दलों की ओर से इस प्रभाग में चुनाव लड रहे प्रत्याशियों एवं उनके समर्थकों की रेलचेल लगी रहती है. जिसके चलते विलास नगर परिसर से होकर गुजरनेवाले मुख्य मार्ग पर किसी यात्रा व मेले की तरह नजारा दिखाई देता है. इसमें अच्छी बात यह है कि, यहां पर अब तक राजनीतिक प्रतिद्वंदीता के चलते अलग-अलग दलों के प्रत्याशियों के बीच कोई तनातनी अथवा टकराव वाली स्थिति नहीं बनी है.

Back to top button