युवा कपडा व्यवसायी ने दुकान में लगाई फांसी
कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबादेवी रोड की घटना

* पुलिस को मिला सुसाईड नोट, मचा हडकंप
अमरावती/दि.22- कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबादेवी रोड स्थित युवा कपडा व्यवसायी ने दुकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना बुधवार 21 जनवरी की शाम 7 बजे के दौरान प्रकाश में आई. इस घटना से व्यापारियों में हडकंप मच गया है. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ हैं. मृतक व्यवसायी का नाम आशीष दिनेश शुक्ला (28) हैं. वह विलास नगर का रहनेवाला हैं.
जानकारी के मुताबिक युवा व्यवसायी आशीष शुक्ला (28) की राजकमल से अंबादेवी मार्ग पर कपडे की दुकान हैं. बुधवार को बीग डैडी स्टोर नामक इस कपडे की दुकान का शटर दोपहर से बंद था. लेकिन आसपास के दुकान संचालकों ने ध्यान नहीं दिया. दूसरी तरफ आशीष के परिवार के सदस्य उसे लगातार मोबाईल कॉल कर रहे थे. लेकिन मोबाइल स्वीच ऑफ आ रहा था. इस कारण परिवार के सदस्य प्रतिष्ठान पर पहुंचे. उन्होंने शटर उठाकर दुकान में प्रवेश किया तब उनके पैरोतले जमीन खिसक गई. आशीष दुकान में फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. शुक्ला परिवार ने तत्काल कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी. आशीष शुक्ला द्बारा दुकान में फांसी लगाए जाने की जानकारी दुकान के आसपास के व्यापारियों को मिलते ही घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई. कोतवाली पुलिस के दल ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर वहां का जायजा किया. युवा व्यापारी का शव फांसी के फंंदे से नीचे उतारा गया. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाईड नोट बरामद हुआ हैं. लेकिन कोतवाली पुलिस इस सुसाईड नोट को लेकर काफी गोपनियता बरत रही हैं. इस संबंध में थानेदार मनोहर कोटनाके से संपर्क किया गया. तो उन्होंने कोई प्रतिसाद नहीं दिया. इस घटना से शुक्ला परिवार में हडकंप मच गया है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. लेकिन आर्थिक मामले को लेकर आशीष शुक्ला द्बारा आत्महत्या किए जाने की चर्चा हैं. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरू की हैं.





