ब्राम्हणवाडा भगत में युवा किसान ने कि आत्महत्या

परिवार ने की आर्थिक मदत की मांग

शिराला /दि.12– समीपस्त ब्रात्मणवाडा भगत के 37 वर्षीय युवा किसान निलेश चद्रभान गायकवाड ने कर्ज से त्रस्त होकर गले मे फासी लगाकर आत्महत्या कर ली. किसान निलेश गायकवाड पर बॅक ऑफ बडोदा शाखा शिराला का 2लाख रूपये तथा एस. के फायनंस का 30हजार रूपये व एल.टी फायनंस का 45 हजार रूपये तथा सोने के गहने रखकर 40 हजार रूपये ऐसा कुल मिलाकर 3लाख 50 हजार रूपये का कर्ज था.
उसके पास 8 एकड खेत है जिसमे वह 4 एकड मेें खेति कर अपना परिवार चला रहा था. लेकिन बदलते मौसम और फसल को उचीत दाम न मिलने से परेशान था. कर्ज कि चिंता मे उसने आत्महत्या कर ली. उसके पश्चात परिवार में पत्नी भारती, 5वर्ष का बेटा श्रेयस, 3वर्ष की बेटी समृध्दी और मां तथा भाइ र्है निलेश के परिवार ने सरकार से मदत दिए जाने की मांग कि है.

 

Back to top button