अतिवृष्टि से परेशान युवा किसान की आत्महत्या

तिवसा/दि.11 – लगातार अतिवृष्टि और फसल की बर्बादी के अलावा कर्ज से परेशान होकर तिवसा तहसील के मोझरी गांव के एक युवा किसान ने आत्महत्या कर ली. मृतक किसान का नाम गौरव राजू हरणे (28) हैं.
जानकारी के मुताबिक गौरव हरणे यह अपने पुश्तैनी जमीन पर मेहनत कर परिवार का पालनपोषण करता था. लेकिन पिछले 3 से 4 साल से खेत में नैसर्गिक संकट का सामना करना पड रहा था. पिछले 2 सत्र से उचित आय नहीं हुई. इस बार तो अतिवृष्टि और बेमौसन बारिश के कारण फसल का उत्पादन नहीं हुआ. इस कारण उत्पादन खर्च भी नहीं निकल पाया. गौरव पर कर्ज काफी रहने से परेशान था. आखिरकार उसने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की.





