चाकू की नोंक पर युवक-युवती को लूटा

अंजनगांव बारी मार्ग की घटना

अमरावती/दि.16- निर्जन स्थल पर युवक-युवती बातचीत कर रहे थे तब दो युवकों ने चाकू की नोंक पर उन्हें लूटा रहने की घटना बडनेरा थाना क्षेत्र में आनेवाले अंजनगांव बारी रोड पर घटित हुई. इस घटना में पुलिस ने नांदगांव खंडेश्वर निवासी भावेश अशोकराव थोरात (30) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक भावेश यह मायक्रो फाईनान्स कंपनी में काम करता है. शनिवार की शाम वह अपनी सहेली के साथ अंजनगांव बारी मार्ग के रायसोनी कॉलेज के सामने बातचीत करता हुआ खडा था. तब 50 से 55 वर्ष की आयु के दो व्यक्ति चेहरे पर दुपट्टा बांधकर पहुंचे और चाकू की नोंक पर युवक-युवती के पास से दो मोबाइल और नकद रकम सहित कुल 36 हजार रुपए का माल लूटकर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button