वरखेड में युवक की आत्महत्या

अमरावती /दि. 18 – तिवसा तहसील के वरखेड में 29 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक का नाम शुभम दिलीप बोके है. 16 अगस्त की शाम 5 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई.
शुभम दोपहर को खाना खाकर घर की उपरी मंजिल के कमरे में आराम करने चला गया. शाम 5 बजे के दौरान उसके माता-पिता उसे उठाने के लिए गए तब कमरे का दरवाजा भितर से बंद था. खिडकी से नजर दौडाई तब वह फांसी पर लटका दिखाई दिया. उसे तत्काल तिवसा ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. आत्महत्या कारण पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button