ट्रेन से कटकर युवक ने की आत्महत्या

धामणगांव रेल्वे/दि.18 – एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. मंगलवार 17 जून को यह घटना घटित हुई. आत्महत्या करने वाले युवक का नाम दिघी महल्ले ग्राम निवासी गौरव सुरेश पचारे (25) है.
जानकारी के मुताबिक गौरव पचारे ने 17 जून को दोपहर में 12.30 बजे के दौरान संतोषी माता मंदिर के पास से अपमार्ग पर चेन्नई-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के जाते समय पोल नंबर 710 के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली. गौरव के आत्महत्या करने का कारण पता नहीं चल पाया है. दत्तापुर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है.

Back to top button