ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या
पत्नी समेत ससूरालवालों पर गंभीर आरोप

* अकोला- अमरावती रेल मार्ग की घटना
अकोला /दि.7 – एक 30 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करनेवाले युवक का नाम अकोट फैल के शंकर नगर निवासी संघपाल खंडारे है.
जनकारी के मुताबिक बालापुर तहसील के पारस ग्राम निवासी संघपाल खंडारे और शबनम का विवाह हुआ था. घर संसार कुछ साल तक अच्छा चला. लेकिन बाद में उनमें अनबन होने लगी. ऐसे में परेशान होकर संघपाल ने आत्महत्या कर ली. संघपाल ने आत्महत्या करने पहले एक वीडियो बनाया और उस वीडियो में उसने शबनम के सभी चचेरे भाई और कुछ दोस्तों सहित 5 से 6 लोगों के नाम लिए है. संघपाल को किसी भी परिस्थिति में 3 लाख रुपए का कर्ज शबनम के परिजनों ने निकालने कहा. साथ ही इस वीडियो में उल्लेख किया कि सभी ने मिलकर उसके साथ बेदम मारपीट की. अब वे उसे मार डालेंगे उसके पूर्व ही अपना जीवन समाप्त करने की बात स्पष्ट करते हुए वीडियों संगपाल ने अपने भाई को भेजा और न्याय दिलवाने के लिए यह वीडियो पुलिस को दिखाने संगपाल ने कहा हैं. संघपाल ने अपने भाई को यह भी कहा कि शबनम के परिवार पर केस कर माता-पिता का वह ध्यान रखे. संघपाल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसी वीडियो के माध्यम से पुलिस ने देर रात कार्रवाई कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आगे की कार्रवाई रेलवे पुलिस कर रही है. संघपाल की मृत्यु के लिए जो व्यक्ति जिम्मेदार होगा उस पर कडी कार्रवाई करने की मांग उसके भाई ने की है.
* सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
संघपाल खंडारे ने आत्महत्या के पूर्व अपने भाई को वीडियो भेजा. वीडियो भेजने के बाद कुछ समय के बाद ही उसने पारस गांव के पास अकोला- अमरावती रेल मार्ग पर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे पुलिस घटनास्थल पहुंची. सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. रेल मार्ग पुलिस ने संघपाल की मृत्यु के लिए कारणीभूत रहे संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वीडियो में उल्लेख किए मारपीट स्थल के सीसीटीवी फुटेज व अन्य सबुत के आधार पर पुलिस जांच कर रही है. एक प्रेम विवाह की शोकांतीका और आत्महत्या के पूर्व के भावनीक वीडियो के कारण यह प्रकरण काफी संवेदनशील बन गया है. संघपाल ने वीडियो के जरीए न्याय की मांग की है.





