वरखेड में युवक ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या की
पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला किया दर्ज

तिवसा/दि.4 – तहसिल के वरखेड में बुधवार 3 दिसंबर को सुबह करीब 9 बजे एक 31 वर्षीय विवाहित युवक ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली मृतक की पहचान विक्रम दीपकराव आमले के रूप में हुई है. विक्रम आमले मंगलवार 2 दिसंबर की रात को घर से बाहर गया था. लेकिन देर रात तक वापस नही लौटा. सुबह तक भी घर पर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की .
तलाश के दौरान गांव के पास स्थित एक खेत के कुएं के पास उसकी मोटरसाइकिल और चप्पल पडी मिली कुएं में झाककर देखा तो उसका शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया. तुरंत सूचना पुलिस को दी गई सुचना मिलते ही तिवसा पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव बाहर निकाला तथा आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया. मृतक विक्रम आमले अपने पिछे पत्नी, माता-पिता और दो छोटे बच्चों सहित भरापूरा परिवार छोड गए है.





