येवती ने जहर गटककर युवक ने की आत्महत्या

मोर्शी तहसील की घटना

मोर्शी/दि.2 – मोर्शी तहसील के येवती ग्राम में एक 28 वर्षीय युवक ने जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह घटना नववर्ष के दिन यानी गुरूवार 1 जनवरी को दोपहर 2 बजे के दौरान घटित हुई. आत्महत्या कारनेवाले युवक का नाम वैभव निरंजन वानखडे (28) हैं.
जानकारी के मुताबिक वैभव वानखडे हर दिन की तरहा येवती खेत शिवार में काम पर गया था. तब उसने एक खेत में जहर गटककर आत्महत्या कर ली. यह खबर गांव में पहुंचते ही पुलिस पाटिल और ग्रामवासी घटनास्थल की तरफ दौड पडे. उन्होंने घटना की जानकारी मोर्शी पुलिस को दी. मोर्शी के थानेदार राहुल आठवले के मार्गदर्शन में एएसआई गवई व जवान उमेश ढवले ने घटनास्थल पहुंचकर पंचनामा किया और शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्शी के उपजिला अस्पताल पहुंचा दिया. श्रीकृष्ण अर्जुन वानखडे की शिकायत पर पुलिस ने आकस्मिक घटना दर्ज की है. शिकायत में बताया गया है कि वैभव वानखडे व्यसनाधीन था. इसी के चलते उसने जहर गटक लिया. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button