छत्रीतालाब में युवक की आत्महत्या

पेटिंग के काम करता था विजय इंगले

अमरावती/ दि. 4-राजापेठ थाना क्षेत्र के छत्री तालाब में गुरूवार सुबह बरामद युवक के शव की पहचान केडिया नगर, आदिवासी नगर निवासी विजय इंगले के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके मामा प्रकाश कसेकणे की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 194 के तहत मर्ग दाखिल किया है. प्रकाश कसेकणे ने पुलिस को बताया कि विजय पेंटिंग के काम करता था. उनके घर के पास ही मां संगीता, बहन प्रियंका और दादी कुसुम के साथ रहता था. 1 जुलाई की रात 9 बजे वह घर से बगैर किसी को बताए निकल गया. 2 जुलाई को उसकी खोजबीन की गई. मोबाइल फोन भी बंद आ रहा था. ऐसे में गुरूवार सुबह खोजते- खोजते छत्रीतालाब जाने पर वहां शव पानी पर तैरता दिखाई दिया.

Back to top button