अज्ञात वाहन की टक्कर में युवक की मौत
वरूड शहर के पांढूर्णा चौक की घटना

वरूड/दि.20 – वरूड तहसील के पुसला का रहने वाला 25 वर्षीय युवक संतरे के बाजार से काम खत्म करके अपने गांव जाने के लिए स्थानीय पांढूर्णा चौक पर वाहन का इंतजार कर रहा था. सोमवार तड़के करीब 2 बजे तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान पुसला निवासी आकाश दिवाकर डोंगरे (25) के रूप में हुई है. युवक वरूड की संतरा मंडी में संतरे पैक करने का काम करता था और सोमवार की आधी रात से सुबह 2 बजे के बीच पुसला जाने के लिए स्थानीय पांढुर्ना चौक पर सड़क के किनारे वाहनों का इंतजार कर रहा था. तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसी दौरान रात को पेट्रोलिंग कर रहे वरूड थाने के पुलिस उपनिरीक्षक जाधव और डायल 112 के जमादार विनोद पवार ने गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को देखा और उसे ग्रामीण अस्पताल ले गए. इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक के पुसला निवासी होने की जानकारी मिलने पर परिवार को सूचित किया. ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. वरूड पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा किया और अज्ञात चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया. थानेदार अर्जुन ठोसरे के मार्गदर्शन में वरूड के सहायक उपनिरीक्षक दिलीप राउत आगे की जांच कर रही है.





