चलती ट्रेन से गिरे युवक की मौत

अकोला जिले की यावलखेड की घटना

अकोला/दि.30– जिले के बोरगांव मंजू थाना क्षेत्र मेें आने वाले यावलखेड के पास एक युवक की चलती ट्रेन से नीचे गिरने के कारण मृत्यु हो गई. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. पुलिस ने नागरिकों से मृतक की शिनाख्त के लिए सहयोग का अनुरोध किया है.
जानकारी के मताबिक सोमवार को सुबह यावलखेड के पास रेल्वे कर्मचारियों को एक युवक का शव पटरी पर दिखाई दिया. उन्होंने तत्काल बोरगांव मंजू पुलिस को घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही हेड कांस्टेबल प्रमोद डोईफोडे और सुशील इंगोले घटनास्थल आ पहुंचे. घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचा दिया. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो पायी है. उसके आयु 35 से 40 वर्ष बतायी जाती है. मृतक युवक ने सफेद रंग की शर्ट और काले रंग की पैंट पहन रखी है. नागरिकों से मृतक की शिनाख्त के लिए सहयोग करने का आवाहन किया गया है. आकस्मिक घटना दर्ज कर जांच शुरु की गई है.

Back to top button