मालवाहक वाहन की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल

दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी मार्ग की घटना

अमरावती /दि.21 – दर्यापुर से अंजनगांव सुर्जी मार्ग पर मालवाहक वाहन ने सामने से आनेवाली दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में दुपहिया चालक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक युवक घायल हो गया. यह दुर्घटना शुक्रवार की रात 8.30 बजे के दौरान हुी. हादसे में मृत युवक का नाम करजगांव निवासी आकाश संजय पारधी है. जबकि जख्मी युवक का नाम शुभम रमेश सारोले है.
जानकारी के मुताबिक आकाश पारधी और शुभम सारोले कुछ काम निमित्त करजगांव से दर्यापुर आए थे. काम निपटाकर वापिस करजगांव जा रहे थे. तब बीच रास्ते में जलमकर इंडस्ट्रीज के सामने मालवाहक वाहन ने दुपहिया को जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि आकाश की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. शुभम गंभीर रुप से घायल रहने के कारण उसे अमरावती के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. दर्यापुर पुलिस ने हादसे के बाद घटनास्थल से भाग गए आरोपी मालवाहन चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Back to top button