डॉक्टर की लापरवाही से युवक की मृत्यु

शिकायत पर अपराध दर्ज

अमरावती/दि.1 – राजापेठ थाना अंतर्गत गोपाल नगर के बीएचएमएस डॉक्टर के कथित गलत उपचार से बेटे की मृत्यु हो जाने का मामला उजागर हुआ है. पुलिस ने 60 वर्षीय महिला की शिकायत पर डॉ. विवेक भोयर के विरुद्ध बीएनएस की धारा 106 (1) के तहत अपराध दर्ज किया है. उपनिरीक्षक इकबाल खान आगे जांच कर रहे हैं.
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि, घटना पिछले वर्ष दिसंबर की है. उनके युवा बेटे का डॉ. भोयर ने उपचार किया था. डॉक्टर बीएचएमएस होने से एलोपैथी दवाएं नहीं दे सकते. उन्होंने ब्रिज कोर्स भी नहीं करने का खुलासा फिर्यादी की रिपोर्ट पर जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले की समिति द्वारा दी गई रिपोर्ट में हुआ है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने डॉ. विवेक विनोदराव भोयर (39, पवन नगर, गोपाल नगर) के विरुद्ध मामला दर्ज किया है.

Back to top button