पेढी नदी के पुल से युवक 80 फुट निचे खाई में गिरा

सूचना फलक और रैलिंग न रहने से हुई घटना

* प्रशासन द्बारा कोई उपाययोजना नहीं
अमरावती/दि.17 – बुधवार 16 जुलाई की रात 10.15 बजे के दौरान वलगांव में एक युवक पेढी नदी पर निर्मित पुल पर से 80 से 90 फुट निचे खाई में गिर गया. इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. लोकनिर्माण विभाग द्बारा पुल का निर्माणकार्य करने के पश्चात रैलिंग, रिफ्लेक्टर अथवा सूचना फलक न लगाने से रात के अंधेरे में यह हादसा हुआ.
पेढी नदी पर नए पुल का निर्माण किया गया है. लेकिन इस पुल पर अब तक पथदीप नहीं लगाए गए है. साथ ही रैलिंग, रिफ्लेक्टर और सूचना फलक अथवा दिशा निर्देश फलक का अभाव रहने से बुधवार 16 जुलाई की रात एक युवक पुल से 80 से 90 फुट निचे गिर पडा. पुलिस प्रशासन द्वार यहां किसी भी तरह की यंत्रणा खडी न करने से यह हादसा हुआ. इस मार्ग पर 24 घंटे यातायात रहता है. अमरावती से चांदूर बजार, अचलपुर तथा मेलघाट की तरफ जानेवालो की संख्या इस मार्ग से अधिक है. इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी यह लापरवाह कार्यप्रणाली दर्शाती है. जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती किया गया है. नागरिकों ने दोबारा ऐसे हादसे न होने के लिए प्रशासन से उपाययोजना करने की मांग की है.

Back to top button