मोर्शी के युवक की सडक हादसे में मौत

काटोल-नागपुर मार्ग की घटना

मोर्शी /दि.10 – स्थानीय रामजीबाबा नगर निवासी एक 30 वर्षीय युवक की सडक दुर्घटना में मौत होने की दर्दनाक घटना सोमवार 8 दिसंबर की रात करीब 8 बजे काटोल-नागपुर मार्ग पर घटी. मृतक की पहचान रोशन नामदेवराव कवराईक (30 मोर्शी) के रुप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन नामदेवराव कवराईक गरीब परिवार से था और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. वह काटोल के पास बाजार गांव स्थित बारुद कारखाने में कार्यरत था और नौकरी के कारण काटोल में किराए के कमरे में रहता था. सोमवार 8 दिसंबर की रात रोशन काटोल से नाईट ड्युटी के लिए अपनी मोटर साइकिल से बाजार गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान उसके आगे चल रहे एक अज्ञात ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. ट्रक के अचानक रुकने से रोशन की बाइक ट्रक से जा भिडी. जिससे वह सडक पर गिर पडा और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक रोशन का शव मंगलवार 9 दिसंबर को मोर्शी लाया गया, जहां दोपहर 3 बजे पाला रोड स्थित स्मशानभूमि में अंतिम संस्कार किया गया. रोशन के आकस्मिक निधन से मोर्शी शहर में शोक की लहर व्याप्त है.

Back to top button