पेठ रघुनाथपुर के युवक ने की आत्महत्या

धामणगांव रेलवे/दि.29 – धामणगांव रेलवे तहसील के पेठ रघुनाथपुर निवासी एक 40 वर्षीय युवक ने वर्धा जिले के सेवाग्राम थाना क्षेत्र में ट्रेन के सामने कुदकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 28 अक्तूबर को उजागर हुई. मृतक का नाम मुन्ना उर्फ रंजीतदास हजारे है. सेवाग्राम पुलिस ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल पहुंचा दिया. मामले की जांच सेवाग्राम पुलिस आगे कर रही है.





