शरीर पर पेट्रोल डालकर युवक जिंदा जला

साहूकार की प्रताडना से त्रस्त होकर की आत्महत्या

* मृतक के पिता ने की पुलिस में शिकायत दर्ज
वरूड/दि.25 – वरूड तहसील के वघाल ग्राम के 20 वर्षीय युवक विशाल चचाने ने पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली. बेनोडा थाना क्षेत्र में यह घटना घटित हुई. इस आत्महत्या के लिए मंगेश कावनपुरे और चेतन माकोडे जिम्मेदार रहने की शिकायत मृतक के पिता द्बारा किए जाने से खलबली मच गई हैं.
जानकारी के मुताबिक वघाल ग्राम निवासी प्रभाकर उकंडराव चचाणे (40) दर्ज की गई शिकायत में आरोप किया है कि उनका बेटा विशाल चचाणे यह मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट भरता था. उसने मंगेश कावनपुरे और चेतन माकोडे से ब्याज से पैसे दिए थे. हर सप्ताह वह ब्याज की रकम दोनों को देता था. लेकिन मूल रकम के साथ ब्याज के पैसे देने में देरी होने से दोनों साहूकार उसे फोन कर पैसा लौटाने के लिए दबाव र्डाल रहे थे. 13 नवंबर की शाम 6 से 7 बजे के दौरान विशाल को फोन कर दोनों ने ब्याज समेत पैसे लौटाने की मांग की. लेकिन पैसों का जुगाड न होने से विशाल चचाणे घुस्से में घर से निकल गया. उस पर मानसिक दबाव आने से और साहूकारोंं द्बारा पैसों के लिए लगातार दबाव डालने से वह परेशान हो गया था. ऐसे में उसने पेट्रोल डालकर आत्महत्या की रहने की जानकारी बेनोडा शहीद थाने में 17 नवंबर की शाम 7.30 बजे के दौरान दर्ज की शिकायत में दी गई. विशाल चचाणे ने दोनों साहूकार की परेशानी से त्रस्त होकर ही आत्महत्या की है. इस कारण इस प्रकरण की विस्तृत जांच कर कार्रवाई करने की मांग मृतक के पिता प्रभाकर उकंडराव चचाणे ने मोर्शी के उपविभागीय अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, बेनोडा के थानेदार व राज्य के गृहमंत्री से की हैं.

 

Back to top button