देशी पिस्टल के साथ युवक धरा गया
नागपुरी गेट पुलिस की एकैडमिक मैदान पर कार्रवाई

अमरावती/दि.6 – नागपुरी गेट थाना क्षेत्र अंतर्गत एकैडमिक स्कूल के मैदान से सोमवार 5 जनवरी की देर शाम एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से देसी पिस्टल बरामद की गई हैं. पुलिस ने उसके खिलाफ मामाला दर्ज कर कडी पूछताछ शुरू कर दी हैं. यशोदा नगर निवासी संजय उर्फ रामजाने जयप्रकाश श्रीवास (37) यह आरोपी बताया गया है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस हवलदार संतोष यादव वारंट दल एवं पुलिस स्टाफ के साथ थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान गोपनीय सूचना प्राप्त हुुई कि एकैडमिक स्कूल के मैदान में 30 से 35 वर्ष आयु का एक व्यक्त देशी कट्टा लेकर किसी अपराध को अंजाम देने की नीयत से घूम रहा है. जानकारी के आधार पर पुलिस ने तत्काल मौके पर घेराबंदी कर कार्रवाई करते हुंए संबंधित व्यक्ति को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी ऑटोमैटिक कट्टा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपए हैं. हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति ने अपना नाम यशोदा नगर निवासी संजय उर्फ रामजाने जयप्रकाश श्रीवास हैं. उसके खिलाफ नागपुरी गेट थाने में मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही हैं. आरोपी के खिलाफ इसके पहले भी तीन से चार सगीन मामले दर्ज है. यह कार्रवाई राकेश ओला, पुलिस निरीक्षक उरलागोंडावार, पुलिस निरीक्षक जनार्दन सालुंके के नेतृत्व में संतोष यादव वारंट दल प्रमुख अहमद अली, धैर्यशील कुर्र्हेकर, दानिश शेख, राहुल रोडे, किशोर रायकर, सागर पंडित, संदीप माकोडे ने की है.





