आर्वी में प्रेमप्रकरण के चलते युवक की हत्या

एक ही युवती पर दो युवकों का आ गया था दिल

* एक प्रेमी ने दूसरे पर धारदार हथियार से किया वार
वर्धा/दि.8 – समीपस्थ आर्वी शहर में ‘एक फूल, दो माली’ की तर्ज पर चल रहे प्रेमप्रकरण के चलते हुए विवाद की वजह से एक युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गई. यह वारदात आर्वी शहर के बीचोबीच स्थित गांधी चौक परिसर में घटित हुई. जिससे पूरे शहर में अच्छा-खासा हंगामा मचा हुआ है. मृतक युवक का नाम सलिम सबदर शाह (30, संजय नगर, आर्वी) बताया गया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने निखिल बुरे (हरदोली) नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
इस घटना को लेकर मिली प्राथमिक जानकारी के मुताबिक सलिम शाह व निखिल बुरे के बीच एक युवती को लेकर विगत कुछ माह से लगातार विवाद चल रहा था और दोनों को एक ही लडकी पसंद रहने के चलते उनमें दुश्मनी पैदा हो गई थी. जिसके चलते गत रोज दोपहर जब दोनों का गांधी चौक परिसर में आमना-सामना हुआ, तो उनके बीच झगडा होने के साथ ही मारापीटी भी शुरु हो गई. इसी दौरान निखिल ने तेज धारदार हथियार से सलिम पर सपासप वार किए. इसके चलते सलिम शाह गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे मौके पर उपस्थित नागरिकों ने तुरंत ही जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के चलते पूरे आर्वी शहर में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही आर्वी पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा आरोपी निखिल बुरे को कुछ देर के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई. साथ ही पुलिस ने किसी भी संभावित तनाव वाली स्थिति से निपटने के लिए परिसर में कडा बंदोबस्त भी तैनात कर दिया. जिसके चलते परिसर में हालात पूरी तरह से नियंत्रित है.

Back to top button