बडनेरा जुनीबस्ती में युवक की हत्या

पुलिस की तत्पर कार्रवाई, दो नाबालिग समेत चार आरोपी गिरफ्तार

अमरावती/दि.29 – शहरी क्षेत्र में एक के बाद एक हत्याओं का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा. जब बडनेरा जुनीबस्ती के क्षेत्र में मात्र 19 साल के नवजवान का भीषण कत्ल कर दिया गया. वारदात से पूरे बडनेरा में खलबली मची. पुलिस ने आननफानन में कार्रवाई करते हुए नाबालिग सहित चार लोगों को बंदी बनाया है. मृतक का नाम कुणाल विनोद तेलमोरे है. वह जुनीबस्ती तेलीपुरा के पवार वाडी का रहनेवाला था.
शनिवार रात भोजन करते समय कुणाल के मोबाइल पर किसी का फोन आया. इसके बाद रात करीब 11 बजे वह जल्दी-जल्दी अपने पिता की स्कूटर लेकर घर से निकला, लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. रविवार सुबह बडनेरा रेलवे स्टेशन की पुरानी बस्ती इलाके में साइकिल स्टैंड की दीवार के पास, पुराने लोकोशेड परिसर की झाड़ियों में कुणाल का शव मिला. उसके शरीर पर धारदार हथियार से किए गए वार के निशान थे. शव से कुछ ही फुट की दूरी पर उसकी स्कूटर खड़ी मिली, जिसका शीशा टूटा हुआ था. यह खबर फैलते ही पुरानी बस्ती इलाके में भारी हलचल मच गई और सैकड़ों नागरिक घटनास्थल पर जमा हो गए. सूचना मिलते ही बडनेरा पुलिस थाने के थाना प्रभारी सुनील चव्हाण सहित पुलिसकर्मी तथा आरपीएफ के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया. इस गंभीर मामले की जांच पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है और कुछ ही घंटों में दो नाबालिग सहित चार आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम बडनेरा के तीलक नगर निवासी दिपेश लक्ष्मण समुद्रे (21), पियुष किशोर भोयर (19) और दो नाबालिग हैं. कुणाल की हत्या किस कारण से की गई, यह अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस गहन जांच कर रही है. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में बडनेरा शहर में यह पांचवां हत्याकांड है. इस घटना के बाद आम बडनेरावासियों में दहशत का माहौल फैल गया है. बार-बार हो रही गंभीर आपराधिक घटनाओं के कारण शहर की सुरक्षा को लेकर नागरिकों में तीव्र नाराजगी देखी जा रही है. पुलिस जांच से आगे और चौंकाने वाली जानकारी सामने आने की संभावना है और इस मामले पर पूरे शहर की नजरें टिकी हुई हैं.

* दिपेश के साथ विवाद
मृत कुणाल तेलमोर का पवार वाडी के मैदान पर क्रिकेट खेलते समय पांच माह पूर्व दिपेश के साथ विवाद हो गया था और उनमें मारपीट हुई थी. पश्चात साहिल लॉन में दिपेश के चचेरे भाई सुजल के शादी के रिसेप्शन में राघव बक्षी ने चाकू मारा था. वह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी कुणाल दे रहा था. 8 माह पूर्व राय टाउनशिप में दीपेश को बुलाकर कुणाल ने मारपीट की थी. इसके अलावा पीयूष औए एक नाबालिग दिपेश के साथ रहते हैं. इस बात पर से कुणाल कुछ दिन पूर्व इन दोनोें चाकू लेकर भागा था. इस कारण आरोपियों ने उसका काम तमाम करने का निर्णय लिया.

* ऐसे रची साजिश
दिपेश और पियुष को 27 दिसंबर को नाबालिग युवक ने कुणाल यह एक नाबालिग के साथ रहने की जानकारी दी. उस नाबालिग को कॉल कर आरोपियों ने कुणाल को घटनास्थल पर लेकर आने कहा. पश्चात चारों ने मारपीट कर उसकी हत्या कर दी.

Back to top button