नागपुर में सरेआम युवक का कत्ल

नाबालिग ने लोगों के देखते-देखते चाकू से गोदा

नागपुर/दि.23-अजनी थाना अंतर्गत बेसा-मानेवाडा रोड पर पान पैलेस के सामने गत रात 10.30 बजे एक युवक की लोगों के देखते ही देखते चाकू से सपासप वार कर भीषण हत्या कर दी गई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नाबालिग युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. वारदात में मारे गए युवक का नाम योगेश काकडे है.
योगेश काकडे पान पैलेस के सामने फोन पर बात कर रहा था. उसी समय आरोपी पल्सर बाइक पर वहां आया. उसकी योगेश काकडे से कहासुनी हुई. बात बढ गई. धकमपेल के बाद आरोपी ने जेब से चाकू निकालकर योगेश को सपासप मार दिया. योगेश को लोग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर दौडे. तब तक खेल खत्म हो चुका था. अजनी पुलिस ने सूरज संतोष त्रिपाठी की शिकायत पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. वारदात से क्षेत्र में खलबली मची है.

Back to top button