लाईटर पर से हुए विवाद पर युवक की हत्या
चारों आरोपी गिरफ्तार, परिसर में तनाव

नागपुर/दि.2 – सिगारेट का कश मारने के लिए दिया गया लाइटर वापिस मांगने के मामुली कारण पर से हुए विवाद पर से दोस्त के साथ पिकनीक करने आए आशीष रोशन गोंडाने (31) की हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम इतवारी निवासी मितांशु उर्फ लकी तुषार बुलकुंडे (20), बजरंग चौक निवासी आकाश संतोष परिहार (20) और शांती नगर निवासी मनीष पांडुरंग बावने (19) व राहुल रोशन कावले (21) हैं.
जानकारी के मुताबिक बीना संगम घाट पर पिकनिक मनाने के लिए गए आशीष गोंडाने की चाकू से हमला कर हत्या करनेवाले चारों आरोपी रविवार से फरार थे. खापरखेडा पुलिस ने जांच के लिए यह प्रकरण क्राईम ब्रांच- 4 के दल को दिया था. इस दल ने खबरी की सहायता से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामूली कारण पर से हत्या करनेवाले यह चारों आरोपी निजी आस्थापना में काम करते है. रविवार को अवकाश रहने से शराब पार्टी करने के लिए वह बीना संगम घाट पर गए थे. यशोधरा नगर के पीली नगदी परिसर निवासी आशीष यह रविवार को अपने दोस्त सचिन मिश्रा (31) और सुशील कुमार मोतीराम गेडाम (33) के साथ बीना संगम घाट पर गया था. पार्टी शुरू रहते आरोपी चारों युवक वहां पहुंचे. इसमें से एक युवक ने आशीष से सिगारेट पीने के लिए लायटर मांगा. आशीष द्बारा वह वापस मांगे जाने पर चारों युवक आशीष और उसके दोस्त सुशील के साथ गालीगलौच करने लगे. इस बात पर से दोनों गुटों में हुए विवाद के चलते चारों युवक ने आशीष और उसके दोस्त पर पत्थर से हमला कर दिया. इस हमले के दौरान एक युवक ने चाकू निकालकर आशीष के पेट में घोप दिया. रक्तत्राव अधिक होने से आशीष की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि आशीष के दोस्त सुशील के पीठ पर चाकू से वार कर चारों फरार हो गए. सुशील ने अपने तीसरे दोस्त सचिन मिश्रा को फोन कर घटना की जानकारी दी. सचिन ने डायल 112 पर संपर्क कर पुलिस से सहायता मांगी. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर आशीष को कामठी के आशा हॉस्पिटल में भर्ती किया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. जबकि दूसरे जख्मी सुशील गेडाम को रिश्तेदारों ने मानकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया.





