टी-शर्ट की बाह से गला घोटकर युवक की हत्या

वर्धा /दि.15 – पुराने विवाद के चलते दो लोगों ने एक युवक को शराब पिलाने के बाद उसकी ही टी-शर्ट की बाह से उसका गला घोटकर उसे मौत के घाट उतार दिया. 14 सितंबर की शाम उजागर हुए इस मामले में सावंगी पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर दो लोगों के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज करने के साथ ही दोनों की तलाश करनी शुरु कर दी है. जिनके नाम विजय देवराव मसराम तथा बबी उर्फ बादल दिलीप महेशगौरी बताए गए है. इन दोनों आरोपियों ने अपने परिचित रहनेवाले विशाल उजवणे को सलोड खेत परिसर स्थित तालाब के पास बातचीत करने हेतु बुलाया था. जहां पर सभी ने साथ बैठकर शराब पी थी. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने किसी पुराने वाद को लेकर विशाल के साथ झगडा करते हुए विशाल के ही शरीर पर रहनेवाली टी-शर्ट को निकालकर उसी टी-शर्ट की बाह से विशाल का गला घोटते हुए उसकी हत्या कर दी. यह घटना 14 सितंबर की शाम उजागर हुई. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर सावंगी पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश करनी शुरु कर दी है.

Back to top button