रात के अंधेरे में कुएं में गिरे युवक को सकुशल निकाला बाहर
पूरी रात पाईप पकडकर जान बचाने करता रहा संघर्ष

* रेलवे स्टेशन के नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ता भागे सहायता के लिए
* दमकल कर्मियों की सहायता से बाहर निकालकर युवक को किया जिला अस्पताल में भर्ती
अमरावती/दि.31- रात के अंधेरे में एक 18 वर्षीय युवक वीरान स्थल के कुएं में गिर गया. जान बचाने के लिए युवक कुएं के एक लोहे के पाईप को पकडकर पूरी रात संघर्ष करता रहा. आज सुबह नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ताओं को पता चला तो उन्होंने दमकल कर्मियों की सहायता से इस युवक को सकुशल बाहर निकालकर उसे जीवनदान दिया. इस युवक को स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. संबंधित युवक का नाम दिनेश भोसले बताया जाता हैं. यह घटना रेलवे स्टेशन चौक स्थित गोवर्धन चाल परिसर की हैं.
जानकारी के मुताबिक ठंड के दिनों में सभी लोग रात 11 बजे तक अपने घरों में चले जाते हैं. इस कारण मध्यरात्रि के बाद सभी तरफ सन्नाटा रहता हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशन चौक के गोवर्धन चाल परिसर के कुएं में एक 18 वर्षीय युवक गिर पडा. रात के समय इस गोवर्धन चाल परिसर में कोई न रहने से युवक अपनी जान बचाने के लिए कुएं में छटपटाता रहा. कुएं में काफी कचरा और गहरा पानी था. परिसर में अब ज्यादा नागरी बस्ती न रहने से लोग इस कुएं में कचरा फेंकते हैं, ऐसे में कुएं के इस गंदे पानी में संबंधित युवक अपनी जान बचाने के लिए पूरी रात संघर्ष करता रहा. उसने किसी तरह कुएं में पेडों की टहनियों के बीच रहा पाईप पकड लिया और पूरी रात उसे पकडकर सुबह होने का इंतजार करता रहा. पूरी रात कुएं के पानी में रहने से इस युवक ने थरथराहट और काफी कमजोरी आ गई थी. उसके हाथ और पैर पूरी तरह सफेद हो गए थे. सुबह होते ही इस युवक ने अपनी जान बचाने के लिए चिखना शुरू किया. ऐसे में नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ता कुएं के पास गए तो उन्हें कुएं में एक युवक जिंदा तडपता हुआ दिखाई दिया. मंडल के कार्यकर्ताओं ने अपने सहयोगियों को इसकी जानकारी दी. जानकारी मिलते ही नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ता धनंजय भुजाडे, अमित राजा, धीरज दुबे, हेमंत इंदुरकर, राजेश राजा, दिनेश जयस्वाल, संजय जाधव, शुभम यादव, उदय दुबे, गुणवंता कोरे, अक्षय तिवारी, पप्पू यादव आदि घटनास्थल पहुंच गए और उन्होंने समय न गंवाते हुए तत्काल दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी. इस दौरान कुएं में गिरा युवक काफी भयभीत होकर अपनी जान बचाने के लिए तडप रहा था. दमकल कर्मियों ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ताओं के सहयोग से संबंधित युवक को सकुशल बाहर निकाला और उसे जीवनदान दिया. लेकिन पूरी रात कुएं के गहरे पानी में यह युवक मौत से संघर्ष करता रहने के कारण काफी भयभीत था. उसकी हालत को देखते हुए तत्काल उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. संबंधित युवक ने अपना नाम दिनेश भोसले बताया हैं. लेकिन वह डर के मारे कुछ ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा हैं. लेकिन नेताजी सुभाष मंडल के कार्यकर्ताओं की सतर्कता से युवक की जान बचने से क्षेत्र के नागरिकों ने उनकी सराहना की है.
* ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’
दिनेश भोसले की पूरी रात मौत से संघर्ष करने के बाद जान बचने के कारण ‘जाको राखे साईयां, मार सके न कोय’ यह कहावत सच साबित हुई हैं. हालांकि दिनेश कुएं में गिरने के बाद गहरा पानी और उसमें चारों तरफ कचरा रहने के साथ ही इस वर्षों पुराने गोवर्धन चाल के कुएं में निकल आए पेड के बीच पानी में डूबने से बचने के लिए लोहे का पाईप पकडकर पूरी रात संघर्ष करता रहा. वह इस कुएं में सांप, बिच्छू और अन्य जीवजंतू से भी डर रहा था. लेकिन जिस पर ईश्वर की कृपा होता है, उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता. यह बात दिनेश भोसले के सकुशल कुएं से बाहर निकलने से सच साबित हुई हैं.





