बैल धोने गए युवक की डूबने से मौत

सिंदखेडराजा /दि. 26 – पोला पर्व निमित्त बैल धोने के लिए तालाब पर गए धांदरवाडी ग्राम निवासी पिराजी नामदेव पाटोले (35) नामक युवक की पानी में डूबने से मृत्यु हो गई. 24 अगस्त को उसका शव तालाब के पानी में उपर तैरता हुआ दिखाई दिया.

22 अगस्त को पोले केे दिन पिराजी पाटोले बैलों को धोने के लिए गांव से सटकर स्थित खोरे तालाब पर गया था. पानी की गहराई और प्रवाह का अनुमान न लगने से वह डूब गया. घटना की जानकारी मिलते ही सिंदखेडराजा पुलिस का दल घटनास्थल पहुंच गया और खोज अभियान शुरू किया. दो दिन के खोज अभियान के बाद रविवार 24 अगस्त को उसका शव बरामद हुआ.

Back to top button